शेरावाली का है जगराता मैं कैसे आऊं जगराते में
सास मेरी रोके ससुर मेरे रोके मेरा रोके हरिश्चंद्र राजा मैं कैसे आऊं जगराते में...
जेठ मेरे रोके जेठानी मेरी रोके मेरा रोके हरिश्चंद्र राजा मैं कैसे आऊं जगराते में...
देवर मेरे रोके देवरानी मेरी रोके मेरा रोके हरिश्चंद्र राजा मैं कैसे आऊं जगराते में....
जब शेरावाली ने निंदिया भेजी सास मेरी सो गई ससुर मेरे सो गये मेरे सो गए हरिश्चंद्र राजा मैं दौड़ी आऊं जगराते में..
जेठ मेरे सो गए जिठानी मेरी सो गई मेरे सो गए हरिचंद राजा मैं दौड़ी आऊं जगराते में...
देवर मेरे सो गए देवरानी मेरी सो गई मेरे सो गए हरिश्चंद्र राजा मैं दौड़ी आऊं जगराते में..
No comments:
Post a Comment