काली भजन नवरात्रि स्पेशल जो तुम मैया मेरे घर आओगी कदमों में फूल बिछाऊंगी🌹आनंद लीजिए🌹

 

 

मैया काली पहाड़ों वाली ओ शेरों वाली तेरे होंठ लाल लाल हैं तेरे गले में मुंडो की माल है.. 

पान सुपाड़ी मैया ध्वजा नारियल मैया मैं भेंट चढाऊंगी शेर पे चढ़कर मैया मेरे घर आना कदमों में फूल बिछाऊंगी मैया मेरी इंकार न करना भरना झोली खाली मैया काली... 

लाल लाल चोला मैया लाल लाल चुनरी तुमको पहनाने आ गई गुफा छोड़ कर मैया मेरे घर आना कदमों में फूल बिछाऊंगी मैया मेरी इंकार न करना भरना झोली खाली मैया काली... 

गरी छुआरा माखन मेवा रुचि रुचि भोग लगाऊंगी भोग लगाने मैया मेरे घर आना कदमों में फूल बिछाऊंगी मैया मेरी इंकार न करना भरना रना झोली खाली मैया काली.. 




Share:

No comments:

Post a Comment