हमारे घर आज अइयो लक्ष्मी मैया
वो लक्ष्मी मैया अगर तुम राह न जानों , पड़ोसियों से पूछ अइयो लक्ष्मी मैया हमारे घर आज अइयो लक्ष्मी मैया..
वो लक्ष्मी मैया अगर तुम पैदल ना आओ तो रथ पर बैठ अइयो लक्ष्मी मैया..
वो लक्ष्मी मैया जब मेरे घर आओगी तो फूलों के आसन पे बैठो लक्ष्मी मैया..
वो लक्ष्मी मैया तुम जो अकेली ना आओ तो रिद्धि सिद्धि लेकर आओ लक्ष्मी मैया....
वो लक्ष्मी मैया रूखा सूखा है मेरा भोजन तुम आकर भोग लगाओ लक्ष्मी मैया...
No comments:
Post a Comment