मेरो सबसे अनोखो भातइया मेरो बड़ो अनोखो भातइया..
भैया गहने तो मेरे सब लइयो पर एक न लइयो पायलिया बहना गहने तो हम सब भूले मेरे हाथ में पड़ गई पायलिया मेरो सबसे अनोखा भातइया...
भैया कपड़े तो मेरे सब लइयो पर एक न लइयो चुनरिया बहना कपड़े तो हम सब भूले मेरे हाथ में आए गई चुनरिया मेरो सबसे अनोखो भातइया.....
भैया मेवा मिठाई सब लइयो पर एक न लइयो बतासे डलिया बहना मेवा मिठाई हम सब भूले मेरे हाथ में आय गई बतासे डलिया मेरे सबसे अनोखो भातइया...
भाई भतीजे मेरे सब लइयो पर एक न लइयो भौजइया बहना भाई भतीजे सब घर पे रहे पर संग में आ गई भौजइया मेरे सबसे अनोखो भातइया....
No comments:
Post a Comment