बिल्कुल नया शिवरात्रि भजन महादेव तो भोले भाले हैं देवों में देव निराले कीर्तन में धूम मचा दी🌹

 

 

महादेव तो भोले वाले हैं देवों में देव निराले हैं 

सागर मंथन से विष निकला महादेव ने वो विषपान किया , पड़ गया कंठ नीला उनका वो नीलकंठ कहलाते हैं 

मां पार्वती की इच्छा से सोने की लंका शिव ने गढ़ी , रावण को लंका दान करी खुद पर्वत रहने वाले हैं 

भस्मासुर ने शिव ध्यान किया भोले ने उसे वरदान दिया , पल भर में खुश हो जाते हैं इसलिए वो सबसे निराले हैं

 शिवलिंग का जो अभिषेक करें और बेलपत्र अर्पण कर दे , खुशियों से उसकी झोली को शिव शंकर भरने वाले हैं 




Share:

No comments:

Post a Comment