विदा लेके जइयो वीर हनुमान
जय जय राजा राम की जय लक्ष्मण बलवान , जय कपीस सुग्रीव की जय अंगद हनुमान बिदा...
जय जय कागभुसुंडि की जय गिरि उमा महेश , जय ऋषि भारद्वाज की जय तुलसी अवधेश विदा...
रामायण जसु पावन है गावहिं सुनहिं जे लोग , राम भगत दृढ़ पावहिं बिन विराग जपयोग विदा..
कथा विसर्जन होत है सुनो वीर हनुमान , जो जन जहां से आए हैं ते त: करो पयान विदा...
श्रोता सब आश्रम गए शंभू गये कैलाश , रामायण मम ह्रदय मह सदा करो तुम वास विदा...
रामायण बैकुंठ गई सुर गये निज निज धाम , रामचंद्र के पद कमल बंदि गए हनुमान बिदा....
No comments:
Post a Comment