सबसे अच्छा शिवरात्रि भजन🌹एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी कीर्तन में धूम मचाने वाला भजन🌹

 

 

एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी , भोले भंडारी मेरे औघड़ दानी एक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी 

देख भोले तेरे लिए डमरु मंगाई , आकर के डमरू बजाना मेरे भोले भंडारी... 

भोले तेरे लिए मृगछाला मंगाई , आकर के आसन जमाना मेरे भोले भंडारी... 

भोले तेरे लिए भांग धतूरा मंगाया , आकर के भोग लगाना मेरे भोले भंडारी... 

भोले तेरे लिए सब भक्त भी आए , आकर के दर्शन दिखाना मेरे भोले भंडारी... 




Share:

No comments:

Post a Comment