मेरी नैया पार लगा दे बाबा लाल लंगोटे वाला
जिस रंग में तेरा मुकुट रंगा है मुकुट रंगा है तेरे माथे पर सजा है उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला
जिस रंग में तेरी माला रंगी है माला रंगी है तेरे गले में सजी है उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला
जिस रंग में तेरी लंगोटी रंगी है लंगोटी रंगी है तेरे अंगों में सजी है उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला
जिस रंग में तेरा गदा रंगा है गदा रंगा है तेरे कांधे पर सजा है उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला
जिस रंग में तेरी पायल रंगी है पायल रंगी है तेरे पैरों में सजी है उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला
No comments:
Post a Comment