ऐसी ढोलक और डांस नहीं देखा होगा💃वो मंगल करने वाला है मां अंजनी का लाला मन खुश कर लीजिए💃

 

वो तो लाल लंगोटे वाला है मां अंजनी का लाला है 

मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सो दशरथ अजर बिहारी वो तो मंगल करने वाला है मां अंजनी का लाला है 

दीन दयाल विरद संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी वो तो संकट हरने वाला है मां अंजनी का लाला है 

विद्यावान गुनी अति चतुर राम काज करने को आतुर वो तो काज संवारने वाला है मां अंजनी का लाला है 

सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना वो तो रक्षा करने वाला है मां अंजनी का लाला है 

जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करे सब कोई वो तो कृपा करने वाला है मां अंजनी का लाला है 

नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा वो तो रोग मिटाने वाला है मां अंजनी का लाला है 




Share:

No comments:

Post a Comment