राम के रंग रंग लीन्ही मेरी कोरी चुनरिया कीर्तन में धूम मच गई सब झूमने लगे ये भजन सुनकर🌹

 

 

राम के रंग रंग लीन्ही मेरी कोरी चुनरिया राम कृपा जब कीन्ही मेरी कोरी चुनरिया 

यह चुनरी मोह माया में फंस गई , काम क्रोध कांटो से उलझ गई , तार तार कर दीन्ही मेरी कोरी चुनरिया राम के रंग रंग लीन्ही मेरी कोरी चुनरिया 

राम भजन का नशा अजब है , ऐसा नशा चढ़े तो ही गजब है , ऐसी सुधा हमने पीन्ही मेरी कोरी चुनरिया मैं अज्ञान हूं निपट अनाड़ी , राम भरोसे छोड़ दी गाड़ी , बात भक्तों ने कह दीन्ही मेरी कोरी चुनरिया 




Share:

No comments:

Post a Comment