शिव शंकर भोलेनाथ ओ नाथ मत रोग बुढ़ापे में दीजो
बेटा दो तो ऐसा दीजो जा में सरवन जैसा ज्ञान मत रोग बुढ़ापे में दीजो
बहुअर दे तो ऐसी दीजो जा में तुलसी जैसा ज्ञान मत रोग बुढ़ापे में दीजो
बेटी दो तो ऐसी दीजो जा में मीरा जैसा ज्ञान मत रोग बुढ़ापे में दीजो
पोता दो तो ऐसा दीजो जा में कृष्ण जैसा ज्ञान मत रोग बुढ़ापे में दीजो
काया दो तो ऐसी दीजो तेरा भजन करूं दिन रात मत रोग बुढ़ापे में दीजो
No comments:
Post a Comment