नैनो के सुरमे से खत लिखती आओ न आओ श्याम तेरी मर्जी
मीरा ने बुलाया श्याम दौड़े चले आए अमृत बनाने में हद कर दी आओ ना आओ श्याम तेरी मर्जी
द्रोपदी ने बुलाया श्याम दौड़े चले आए चीर बढ़ाने में हद कर दी आओ ना आओ श्याम तेरी मर्जी
नरसी ने बुलाया श्याम दौड़े चले आए भात भराने में हद कर दी आओ ना आओ श्याम तेरी मर्जी
अर्जुन ने बुलाया श्याम दौड़े चले आए गीता सुनाने में हद कर दी आओ ना आओ श्याम तेरी मर्जी
No comments:
Post a Comment