कन्हैया लाज बचा ले हमार कन्हैया लाज बचा ले हमार मामा शकुनि की कूटनीति से , गए जुंए में हार कन्हैया लाज बचा ले हमार
धन दौलत और माल खजाना , सेवा सेवक दार कन्हैया लाज बचा ले हमार
दुष्ट दुशासन बीच सभा में , खींचत चीर हमार कन्हैया लाज बचा ले हमार
पांचों पति मौन हैं बैठे , नैना नीचे डार कन्हैया लाज बचा ले हमार
लाज अगर अवला की जाए क्या कहेगा संसार , नाम तुम्हारे बट्टा लागे यशोदा नंद कुमार कन्हैया लाज बचा ले हमार
No comments:
Post a Comment