इस भजन पर खूब डांस हुआ💃भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला आनंद लीजिए💃

 

 

भजो गोविंद गोविंद गोपाला मुझे तेरा ही सहारा नंदलाला मीरा ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है देखो प्याले में 

आए गये नंदलाला भजो गोविंद गोविंद गोपाला द्रोपदी ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है देखो साड़ी में आए गये नंदलाला भजो गोविंद गोविंद गोपाला 

प्रह्लाद ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है देखो खंबे में आए गये नंदलाला भजो गोविंद गोविंद गोपाला 

अर्जुन ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है रणभूमि में आए गये नंदलाला भजो गोविंद गोविंद गोपाला 

भक्तों ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है देखो कीर्तन में आए गये नंदलाला भजो गोविंद गोविंद गोपाला 




Share:

No comments:

Post a Comment