शादी का लाजबाव गीत💃मेरी मंगनी हो गई नी सहेलियों नंद बाबा दे डेरे💃आनंद आयेगा जब पूरा सुनोगे💃

 

 

मेरी मंगनी हो गई नी सहेलियों नंद बाबा दे डेरे 

मैं मेहंदी ला लयी नी सहेलियों श्याम ने जड़े सेहरे 

सब आये बाराती नी सहेलियों साधु संत भतेरे कोई पंडित नहीं नी सहेलियों लगे श्याम संग फेरे... 

मैं बेदी बन गई नी सहेलियों श्याम संग ले फेरे मैंनू दिए बधाई नी सहेलियों श्याम जी हो गए मेरे... 

मैं श्याम दी हो गई नी सहेलियों श्याम जी हो गए मेरे मैंनू दहेज दी मिलया नी सहेलियों गीता ग्रंथ भतेरे.. 

मैंने दहेज भी मिलया नी सहेलियों हरि नाम दा गहना ना टूटना भजना नी सहेलियों ना चोरों ने लैना 




Share:

No comments:

Post a Comment