जब जी ना लगे हनुमान हमारे घर आ जाना
सुबह सवेरे उठकर दर्शन करेंगे भोग लगाकर तेरी पूजा करेंगे सिया राम जपे सुबह शाम हमारे घर आ जाना जब जी ना लगे हनुमान हमारे घर आ जाना
एक पंथ दो काज बनेंगे तेरी कृपा से मेरे कष्ट कटेंगे हम भक्तों की सुन लो पुकार हमारे घर आ जाना जब जी ना लगे हनुमान हमारे घर आ जाना
जब तक सूरज चांद रहेगा सारा जग तेरा नाम जपेगा बाबा रखना हमारी लाज हमारे घर आ जाना जब जी ना लगे हनुमान हमारे घर आ जाना
No comments:
Post a Comment