फरमाइश पर सत्संगी भजन🌹हरि नाम की गंगा बहे जामे कोई कोई नहाये आनंद लीजिए🌹

 

 

राम नाम की गंगा बहे जामे कोई कोई नहाए जामे कोई कोई नहाए हरि नाम की गंगा बहे जामे कोई कोई नहाए जामे कोई कोई नहाए 

ब्रह्मा नहायें जामे विष्णु नहायें शंकर नहायें डम डम डमरू बजायें जामे कोई कोई नहाए जामे कोई कोई नहाए 

राम नहायें जामे लक्ष्मण नहायें हनुमत नहायें सियाराम गुण गायें जामे कोई कोई नहाए जामे कोई कोई नहाए 

दाऊ नहायें जामे ग्वाले नहायें कान्हा नहायें मीठी मुरली बजायें जामे कोई कोई नहाए जामे कोई कोई नहाए 

श्रषि नहायें जामें मुनि नहायें भक्त नहायें सब डुबकी लगायें जामे कोई कोई नहाए जामे कोई कोई नहाए 




Share:

No comments:

Post a Comment