मैया तो मेरी शेरोंवाली रे बजरंगी पहरेदार
कोई तो संग चूंदड़ लावे रे कोई तो लावे नारियल साथ मैंने तो हाथ जोड़ लिए रे चरणों में झुका लिया शीश
कोई तो संग चोला लावे रे कोई तो लावे चुनरी लाल मैंने तो हाथ जोड़ लिए रे चरणों में झुका लिया शीश
कोई तो संग टीका लावे रे कोई लावे नथनी साथ मैंने तो हाथ जोड़ लिए रे चरणों में झुका दिया शीश
कोई तो पायल लावे रे कोई लावे बिछुआ साथ मैंने तो हाथ जोड़ लिए रे चरणों में झुका लिया शीश
No comments:
Post a Comment