मेरी मां के गले दो हार सजे एक फूलों की एक मुंडो की
दुर्गा के गले में फूलों की काली के गले में मुंडो की मेरी मां के गले ....
दुर्गा मां शेर सवारी हैं काली मां सिंह सवारी हैं , मां दुर्गा प्यार की मूरत है मां काली अग्नि ज्वाला हैं मेरी मां के गले...
दुर्गा के हाथ त्रिशूल खड़ग काली के हाथ में खप्पर है , दुर्गा का रूप निराला है काली का रूप विक्राला है मेरी मां के गले....
दुर्गा भक्तों से प्यार करें काली दुष्टों का संहार करें, दुर्गा मां पर्वत वाली हैं काली मां शमशान वाली हैं मेरी मां के गले...
No comments:
Post a Comment