माता भजन ऐसा हो तो सब नाचने ही लगते हैं💃जो बोले जयकारा उसी का बेड़ा पार है💐आनंद उठाइए💃

 

 

मेरे अंगने में मैया का दरबार है जो बोलो जयकारा उसी का बेड़ा पार है 

माथे मैया के बिंदिया सोहे , सिंदूरा ओ सिंदूरा सिंदूरा का रंग लाल है 

कान मैया के झुमका सोहे , माला ओ माला माला का रंग लाल है 

हाथ मैया के कंगना सोहे , मेहंदी ओ मेहंदी मेहंदी का रंग लाल है 

पैर मैया के पायल सोहे , महावर ओ महावर महावर का रंग लाल है 

अंग मैया के चोला सोहे , चुनरी ओ चुनरी चुनरी का रंग लाल है 

भोग मैया के हलवा पूड़ी , मेवा ओ मेवा मेवा का रंग लाल है 

संग मैया के ढोलक सोहे , सखियां ओ सखियां सखियों का रंग लाल है 




Share:

No comments:

Post a Comment