लांगुरिया तेरी एक ना मानूंगी भवन में छम छम नाचूंगी भवन में कैसे नाचोगी वहां पर ससुरा मिल जाएंगे ससुर से घूंघट कर लूंगी भवन में ऐसे नाचूंगी
भवन में कैसे नाचोगी वहां पर जेठा मिल जाएंगे जेठ से पीछा कर लूंगी भवन में ऐसे नाचूंगी
भवन में कैसे नाचोगी वहां पर देवर मिल जाएंगे देवर से हाथ मिला लूंगी भवन में ऐसे नाचूंगी
No comments:
Post a Comment