ढोलक बजाओ झांझर बजाओ मजीरा बजाओ सब ताली बजाओ मैया शेर पे आएंगी मेरे अंगना
बिंदिया भी है मां के टीका भी है सिंन्दुरा ले आएगा मेरा बालमा मैया शेर पे आएंगी मेरे अंगना
झुमका भी है मां के हरवा भी है नथुनी ले आएगा मेरा बालमा मैया शेर पे आएंगी मेरे अंगना
कंगना भी है मां के चूड़ी भी है मेंहदी ले आएगा मेरा बालमा मैया शेर पे आएंगी मेरे आंगन
पायल भी है मां के बिछुआ भी है महावर ले आएगा मेरा बालमा मैया शेर पे आएंगी मेरी अंगना
चोला भी है मां के साड़ी भी है चुनरी ले आएगा मेरा बालमा मैया शेर पे आएंगी मेरे अंगना
हलुवा भी है मां के छोले भी हैं पेड़ा ले आएगा मेरा बालमा मैया शेर पे आएंगी मेरे अंगना
ढोलक भी है मां के चिमटा भी है सखियां ले आएगा मेरा बालमा मैया शेर पे आएगी मेरे अंगना
No comments:
Post a Comment