मुख से हरि का जब नाम निकले राम निकले या घनश्याम निकले
राम जी की दुनिया दीवानी है श्याम जी का कोई ना सानी है एक बार नहीं हर बार निकले राम निकले या घनश्याम निकले मुख से...
त्रेता में राम जी पधारे हैं द्वापर में कृष्ण अवतारे हैं कलयुग में राम श्याम नाम निकले राम निकले या घनश्याम निकले मुख से....
राम जी धनुष के धारी है कृष्ण सुदर्शन धारी है नीले पे चढ़के श्याम निकले राम निकले या घनश्याम निकले मुख से....
विष्णु धरा पर आए हैं राम घनश्याम बन आए हैं दोनों का सुबह शाम नाम निकले राम निकले या घनश्याम निकले मुख से...
No comments:
Post a Comment