दर्शन श्याम का करा दे जोगी आया चल के
शिव ने आकर अलख जगाई यशोदा दौड़ी दौड़ी आई बाबा तुम ना शोर मचाओ मेरा लाला मटके दर्शन श्याम का करा दे जोगी आया चल के
मैया लाल की तेरे सुन के मैं बड़ी दूर से आया जाओ लाला को ले आओ अपनी गोदी भर के दर्शन...
शिव के कैसे हैं ये अंग जिन पर लिपट रहे भुजंग डर जाएगा मेरा लाला बाबा तुमको देख के दर्शन....
यशोदा थाल भर के लाई भिक्षा ले लो बाबा जी मेरा रोवे कुंवर कन्हाई जोगी जाओ चल के दर्शन....
भिक्षा मैं नहीं लूंगा माई जाओ लाओ कुंवर कन्हाई मैंने हठ ली है ठान नहीं जाऊं चल के दर्शन...
यशोदा लाला को ले आई शिव ने ऐसी डमरू बजाई नाचन लागे भोले बाबा लाला देख देख के दर्शन...
यशोदा मन ही मन हरषाई अंखियां अंसुवन से भर आईं मिलन दोनों का देख के गगन से फूल बरसे दर्शन...
No comments:
Post a Comment