#with lyricsनवरात्रि स्पेशल नया भजन गाओगे तो सब नाचने लगेंगे💃हो रही जय जयकार मां तेरे मंदिर में💐

 

 

गूंजे जय जयकार मां तेरे मंदिर में हो रही जय जयकार मां तेरे मंदिर में जय हो मां जय हो मां जय हो मां 

जय हो मां ऊंचे ऊंचे पर्वत है मां भक्त तेरे मां नाचते आए , पान सुपारी ध्वजा नारियल चुनरी भेंट चढ़ाने आए और चढ़ाएं हार मां तेरे मंदिर में हो रही जय जयकार मां तेरे मंदिर में 

भक्तों ने मां मधुर सुरीली भेंटे गाकर तुझको रिझाया , मां सब जिसने दर पे शीष झुकाया उसका हुआ उद्धार मां तेरे मंदिर में हो रही जय जयकार मां तेरे मंदिर में 

जो मां तेरे दर्शन करते पूरी होती उसकी आशा , बाणगंगा का अमृत पीके त्रप्त हुआ यह तन मन प्यासा, आता है संसार मां तेरे मंदिर में हो रही जय जयकार मां तेरे मंदिर में 




Share:

No comments:

Post a Comment