बोलते चलो बोलते चलो मैया का जयकारा बोलते चलो
ये बिंदिया मां तेरी बिंदिया भक्तों की उड़ा गई निंदिया जयकारा मां को बोलते चलो
ये कंगना मां का कंगना कब आओगी मेरे अंगना जयकारा मां बोलते चलो
ये पायल मां की पायल भक्तों को कर गई घायल जयकारा मां का बोलते चलो
ये चुनरी मां तेरी चुनरी भक्तों के मन में बस गई जयकारा मां का बोलते चलो
No comments:
Post a Comment