हम आए तेरे दर पर जाएंगे झोली भर के आए हैं आए हैं आए हैं तेरे द्वार
टीका भी लाए मैया बिंदिया भी लाए पहनाये हंस हंस के मां पहने हंस हंस के आए हैं आए हैं आए हैं तेरे द्वार
झुमका भी लाए मैया नथुनी भी लाए पहनाये हंस हंस मां पहने हंस हंस के आए हैं आए हैं आए तेरे द्वार
हरवा भी लाए मैया माला भी लाए पहनाये हंस हंस के मां पहने हंस हंस के आए हैं आए हैं आए हैं तेरे द्वार
चोला भी लाये मैया चुनरी भी लाए पहनाए हंस हंस के मां पहने हंस हंस के आए हैं आए हैं आए हैं तेरे द्वार
पायल भी लाये मैया बिछुआ भी लाये पहनायें हंस हंस के मां पहने हंस हंस के आए हैं आए हैं आए हैं तेरे द्वार
ढोलक भी लाये मैया चिमटा भी लाये संग में अपनी सखियों को लाये मां दर्शन देना हंस हंस के करेंगे षब मिल के आए हैं आए हैं आए हैं तेरे द्वार
No comments:
Post a Comment