नवरात्रि स्पेशल जबरदस्त भजन मस्ती भरा डांस💃तू तो चुनरी पे मचल गई शेरोंवाली मां💃

 

मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 

मैंने टीका मंगाया मैया तेरे लिए तू तो बिंदिया पे मचल गई शेरावाली मां मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 

मैंने झुमका मंगाया मैया तेरे लिए तू तो बाली पे मचल गई शेरावाली मां मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 

मैंने हरवा मंगाया मैया तेरे लिए तू तो माला पे मचल गई शेरावाली मां मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 

मैंने कंगना मंगाया मैया तेरे लिए तो तू तो मेंहदी पे मचल गई शेरावाली मां मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 

मैंने साड़ी मंगाई मैया तेरे लिए तू तो चुनरी पे मचल गई शेरावाली मां मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 

मैंने पायल मंगाई मैया तेरे लिए तू तो महावर पे मचल गई शेरावाली मां मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 

मैंने पेड़े मंगाये मैया तेरे लिए तू तो छोले पे मचल गई शेरावाली मां मुझे तेरा ही सहारा शेरावाली मां 




Share:

No comments:

Post a Comment