नवरात्रि भजन कीर्तन में धूम मचाने वाला🌹छोड़ा मैंने सारा जमाना मेरी मां मुझे न ठुकराना💃

 

 

छोड़ा मैंने सारा जमाना मेरी मां मुझे ना ठुकराना 

दुनिया को छोड़ा मैं दर तेरे आई , मां मैंने तेरा सहारा है पाई मैं तो चाहूं तुमको मनाना मेरी मां मुझे ना ठुकराना.. 

रिश्ते के धागों को तोड़ा है मैंने , तेरी ही रहमत से जोड़ा है मैंने , मैया तुमको चाहूं मनाना मेरी मां मुझे ना ठुकराना.. 

अधूरा है जीवन ये एहसान कर दो , मेरी ये झोली फूलों से भर दो , फूलों से जीवन महकाना मेरी मां मुझे ना ठुकराना... 

मैया तेरा द्वारा है सबसे प्यारा , मुझे अपने चरणो में देना सहारा , मैंने तुमको सब कुछ है माना मेरी मां मुझे ना ठुकराना 




Share:

No comments:

Post a Comment