इस काया की कोठरी में रंग भर ले , रंग भर ले भजन कर ले इस काया की कोठरी में रंग भर ले
फिर ना मिलेंगे तुम्हें सासु ससुरा सेवा करने का ढंग कर ले इस काया की कोठरी में रंग भर ले
फिर ना मिलेंगे तुम्हें जेठ जेठानी घूंघट करने का ढंग कर ले इस काया की कोठरी में रंग भर ले
फिर ना मिलेंगे तुम्हें देवर देवरानी प्यार करने का ढंग कर ले इस काया की कोठी है रंग भर ले
फिर ना मिलेंगे तुम्हें ननंद नंदोई दान करने का ढंग कर ले इस काया की कोठरी में रंग भर ले
फिर ना मिलेगी ये संगत प्यारी कीर्तन करने का ढंग कर ले इस काया की कोठी में रंग ले
फिर ना मिलेंगे तुम्हें सतगुरु प्यारे पार करने का ढंग कर ले इस काया की कोठरी में रंग भर ले
No comments:
Post a Comment