इतना प्यार करेगा कौन जितना मां करती है बेटा जब परदेस को जाए मां कैसे रोती है इतना प्यार....
बेटा जब परदेस को जाए सभी कहें कुछ लेकर आए , मां कहे कुछ लाए ना लाए लाल मेरा बस वापस आए , इतना प्रेम करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार....
बेटा जब विपदा में आए सभी कहें विपदा टल जाए , मां कहे मेरी जान भी जाए लाल मेरे पर आंच ना आए , इतना प्रेम करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार....
मां की ममता बड़ी बताई वेद पुराणों ने भी गाई , जिसने मां की रहमत खाई उसने कभी कष्ट ना उठाए , इतना प्रेम करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार...
बेटा जब दानव बन जाए मां का सीना चीर ले जाए , मां का दिल फिर भी ये चाहे लाल मेरे पर आंच ना आए इतनी रहमत करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार करेगा कौन जितना मां करती है
No comments:
Post a Comment