नवरात्रि स्पेशल बहुत मार्मिक भजन😢बेटा जब परदेश जाये मां रोया करती है आज की सच्चाई सुनें🌺

 

 

इतना प्यार करेगा कौन जितना मां करती है बेटा जब परदेस को जाए मां कैसे रोती है इतना प्यार.... 

बेटा जब परदेस को जाए सभी कहें कुछ लेकर आए , मां कहे कुछ लाए ना लाए लाल मेरा बस वापस आए , इतना प्रेम करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार.... 

बेटा जब विपदा में आए सभी कहें विपदा टल जाए , मां कहे मेरी जान भी जाए लाल मेरे पर आंच ना आए , इतना प्रेम करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार.... 

मां की ममता बड़ी बताई वेद पुराणों ने भी गाई , जिसने मां की रहमत खाई उसने कभी कष्ट ना उठाए , इतना प्रेम करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार... 

बेटा जब दानव बन जाए मां का सीना चीर ले जाए , मां का दिल फिर भी ये चाहे लाल मेरे पर आंच ना आए इतनी रहमत करेगा कौन जितना मां करती है इतना प्यार करेगा कौन जितना मां करती है 




Share:

No comments:

Post a Comment