धमाकेदार पूर्णिमा भजन🌹कान्हा हमारा चितचोर बोलो राधे राधे🌹आनंद लीजिए

 

 

कान्हा हमारा चित्त चोर बोलो राधे राधे , राधे राधे जय श्री राधे कान्हा हमारा चित्त चोर बोलो राधे राधे 

कान्हा के संग मैंने प्रीत लगाई जैसे चंदा बीच चकोर बोलो राधे राधे 

कान्हा के संग मैंने प्रीत लगाई जैसे पतंग बीच डोर बोलो राधे राधे 

कान्हा के संग मैंने प्रीत लगाई जैसे वन वन में बोले मोर बोलो राधे राधे 

चोरी में तुम करना कान्हा बन्द ही कर दो वरना करूंगी मैं शिकायत बोलो राधे राधे 

चोरी हमारी राधा बंद ना होवे जितना लगा लो तुम जोर बोलो राधे राधे 




Share:

No comments:

Post a Comment