झिलमिल झिलमिल चूनरी मैंने जयपुर से मंगवाई
इस चुनरी में राम लखन जी , राम लखन जी हनुमान जी या सीता ने सिलवाई झिलमिल झिलमिल चूनरी मैंने जयपुर से मंगवाई
इस चुनरी में राधा प्यारी , राधा प्यारी कृष्ण मुरारी या रुक्मिणी ने रंगवाई झिलमिल झिलमिल चुनरी मैंने जयपुर से मंगवाई
इस चुनरी में ओम नाम है ओम नाम है ओम नाम है या सबके मन को भाई झिलमिल झिलमिल चूनरी मैंने जयपुर से मंगवाई
इस चुनरी में चांद सितारे , चांद सितारे प्यारे न्यारे यामे अच्छी बनी कढ़ाई झिलमिल झिलमिल चूनरी मैंने जयपुर से मंगवाई
इस चुनरी में गंगा जमुना, गंगा जमुना गंगा जमुना उड़ावे दुनिया सारी झिलमिल झिलमिल चूनरी मैंने जयपुर से मंगवाई
इस चुनरी में भगत भी आए , भगत भी आए सबने ओढ़ाए या सबका मान बढ़ाई झिलमिल झिलमिल चुनरी मैंने जयपुर से मंगवाई
No comments:
Post a Comment