नवरात्रि स्पेशल मन को छूने वाला भजन🌹 सुन ले पहाड़ों वाली मैया मैं हूं दीवानी तेरे नाम की🌹

 

 

सुन ले पहाड़ों वाली सुन ले मैया मैं तो दीवानी तेरे नाम की 

जरा ऊंचे पहाड़ों से दर्शन तो दिखा जाना , मैं दासी तेरी मैया मेरी बिगड़ी बना देना सुन ले पहाड़ों वाली.... 

तेरी पूजा नहीं जानू मैं कैसे तुझे पाऊं , धनवान नहीं इतनी जो पास तेरे आऊं सुन ले पहाड़ों वाली... 

सूरत सी मेरे मन में एक आस पुरानी है , पहुंचूं मैं वहां मैया जहां अम्बे भवानी है सुन ले पहाड़ों वाली... 

संसार पराया है दो दिन का बसेरा है , यहां कोई नहीं अपना सब लोग पराए हैं सुन ले पहाड़ों वाली... 




Share:

No comments:

Post a Comment