नवरात्रि स्पेशल भजन हो तो ऐसा बिना सुने नहीं रह पाओगे💐मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है💐

 

 

मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है , भक्तों ने पुकारा है हमें तेरा सहारा है आ जाओ आ जाओ हमें तेरा सहारा है भक्तों ने पुकारा है मेरी मात चली आओ... 

मझधार पड़ी नैया डगमग डोल रही , मिल जाओ हमें आकर मुझे तेरा सहारा है भक्तों ने पुकारा है हमें तेरा सहारा है.. 

मेरे चारों तरफ छाया घनघोर अंधेरा है ,अब जाएं कहां बोलो मुझे संकट ने घेरा है हम नाथ अनाथों का मां तुम ही सहारा हो 




Share:

No comments:

Post a Comment