मैया बिल्कुल बगल में मकान हमारे घर आ जाना , हमारे घर आ जाना हमारे घर आ जाना मैया रख लो गरीबों का मान हमारे घर आ जाना
मैया तेरे पांव मेरे घर पे पड़ जाएं तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार बढ़ जाएगा मैया बनकर हमारी मेहमान हमारे घर आ जाना
गंगाजल लेके तेरे चरण पखारुंगी चरण पखारुं अपना जन्म सुधारुंगी मैया खूब कराऊं जलपान हमारे घर आ जाना
आज सारे दिन तेरी ज्योति जलाऊंगी आज सारे दिन तेरी भेंटे गाऊंगी मैया करना मेरा उद्धार हमारे घर आ जाना
No comments:
Post a Comment