नवरात्रि में नाचने वाला भजन💃जो मेरी मैया मेहर करें तो जगराता करवाय दूंगी💃

 

 

 एक हाथ में ढोलक चिमटा दोनों हाथ बजाय दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो जगराता करवाए दूंगी 

शीश मैया की टीका सोहे बिंदिया मैं लगा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो मीना भी जड़वाए दूंगी.... 

कान मैया के कुंडल सोहे नथनी मैं बनवा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो लटकन भी डलवाए दूंगी.... 

गले मैया के हरवा सोहे माला मैं मंगवा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो लॉकेट भी डलवाए दूंगी... 

हाथ मैया के कंगना सोहे चूड़ी मैं मंगवा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो मेहंदी भी लगवाए दूंगी.... 

कमर मैया के तगड़ी सोहे गुच्छा मैं मंगवा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो करधनी भी पहनाए दूंगी.... 

पैर मैया के पायल सोहे बिछुआ मैं मंगवा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो महावर भी लगवाए दूंगी.... 

अंग मैया के साड़ी सोहे चोला मैं मंगवा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो चुनरी भी चुनरी भी ओढ़ाए दूंगी... 

भोग मैया के हलवा सोहे छोले मैं बनवा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो पेड़ा भी खिलाय दूंगी.... 

संग मैया के ढोलक सोहे चिमटा मैं बजा दूंगी जो मेरी मैया मेहर करें तो सखियां भी बुलवा दूंगी

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment