गणेश जन्म पर नया भजन कीर्तन में गायें धूम मचायें🌹आज गणपति गजानन पधारे मेरी कुटिया के भाग्य🌹

 

 

आज गणपति गजानन पधारे मेरी कुटिया के भाग्य संवारे 

आओ आओ गणेश पुत्र गौरी महेश तेरा स्वागत है घर में हमारे मेरी कुटिया के भाग्य के संवारे 

बैठो बैठो गणेश तुम काटो क्लेश सब मंगल करो घर हमारे मेरी कुटिया के भाग्य संवारे 

तुम्हें मुकुट पहनाऊं तुम्हें तिलक लगाऊं तेरी आरती करूं घर हमारे मेरी कुटिया के भाग्य संवारे 

तुम्हें लड्डू खिलाऊं तुम्हें मोदक खिलाऊं तेरे चरणों में जीवन हमारे मेरी कुटिया के भाग्य संवारे 




Share:

No comments:

Post a Comment