किया मैल से है निर्माण खिलौना गौरा ने
तन के मैल से पुतला बनाया पुतले को ने नहलाया धुलाया फिर डाल दी उसमें जान खिलौना गोरा ने
गा गा लोरी पलना झूलाती पलने को ललने को सुलाती फिर दूध पिलाया जलपान खिलौना गोरा ने
पुत्र को पहरेदार बनाया बार बार मां ने समझाया मैं करूं अंदर स्नान खिलौना गोरा ने
शिव सदन से बोले आए द्वारे पे पहरेदार को पाए फिर युद्ध हुआ घमासान खिलौना गोरा ने
No comments:
Post a Comment