बम बम भोले मग्न मन डोले चले हैं कैलाश से चूड़ी बेचने चले हैं बड़ी शान से
पर्वत पे जाके आवाज लगाई चूड़ी वाला आया है , लाल गुलाबी हरी नीली पीली चूड़ियां बढ़िया बढ़िया लाया है ,
है कोई नारी जग की दुलारी चूड़ी पहनने वाली प्यारी प्यारी है राजदुलारी ये सुन ले कहानी ये सारे जहान से चूड़ी बेचने चले हैं बड़ी शान से
इतने में गौरा ने आवाज लगाई चूड़ी वाले जरा इधर तो आओ , बढ़िया बढ़िया मुझे दिखाओ , मैं हूं नारी जग की दुलारी चूड़ी पहनने वाली प्यारी प्यारी है राजदुलारी ये सुन ले कहानी ये सारे जहान से चूड़ी बेचने चले हैं बड़ी शान से
इतने में गौरा ने हाथ बढ़ाया मुझको चूड़ी पहनाओ भोले , लाल गुलाबी हरी नीली पीली चूड़ियां बढ़िया बढ़िया पहनाओ , मैं हूं नारी जग की दुलारी चूड़ी पहनने वाली प्यारी प्यारी है राजदुलारी ये सुन ले कहानी ये सारे जहान से चूड़ी बेचने चले हैं बड़ी शान से
धीरे से भोले ने पकड़ी कलाई , पकड़ी कलाई भोले उंगली दबाई , गौरा जी को समझ न आई भोले का दिल डोले पर गौरा कुछ न बोले बम बम भोले ...
No comments:
Post a Comment