यशोदा माँ के हुए हैं लाल बधाई सारे भगता ने, बधाई सारे भगता ने बधाई सारे भगता ने बाजे रे बाजे देखो थाल बधाई सारे भगता ने
आज ये आंगन धन्य भयो है यशोदा मां के लाल भयो है,
नाचे रे नाचे गोपी ग्वाल बधाई सारे भगता ने यशोदा...
खुश खबरी ये सबको सुनाया झूमो रे नाचो मौज मनाया , गोपाल लिये अवतार बधाई सारे भगता ने यशोदा....
महलों में अंगनां में पलना डालो पलने में झूल रहे नंदलालो , नजर उतारें बारम्बार बधाई सारे भगता ने यशोदा...
चलो जी चलो नंद बाबा के द्वारे छोटे से लाला की नून राई उतारें , और सजाओ पूजन थाल बधाई सारे भगता ने
No comments:
Post a Comment