राधा की पायल छम छम बाजे , पायल बाजे राधा नाचे मुरली की धुन को सुनाना राधे का श्याम दीवाना शयाम ने छेड़ा तराना राधे का श्याम दीवाना
हरी भरी धरती हरा भरा उपवन , हरा भरा बरसाना राधे का श्याम दीवाना
मथुरा देखा बृंदावन देखा , देखा तुलसी धामा राधे का श्याम दीवाना
गंगा देखी जमुना देखी , देखी सरयू धारा राधे का श्याम दीवाना
मन्दिर देखे मस्जिद देखे , और देखा गुरूद्वारा राधे का श्याम दीवाना
No comments:
Post a Comment