जन्माष्टमी का भजन हो तो ऐसा🌹कोई मैंनू प्यार नाल बुलाता नहीं फिर कहता मुरली वाला आता नहीं🌹

 

 

गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ हे मुरलीधर माधव नंदलाल चले आओ , हरी आओ हरी आओ हरी आओ हरी आओ कोई मैनूं प्यार नाल बुलाता नहीं फिर कहता मुरली वाला आता नहीं 

मीरा ने बुलाया सी दौड़ा दौड़ा आया सी , मीरा वाले भजन सुनाता नहीं फिर कहता मुरली वाला नहीं हरी आओ हरी आओ 

राधा ने बुलाया सी दौड़ा दौड़ा आया सी , राधा वाली प्रीति कोई लगाता नहीं फिर कहता मुरली वाला नहीं हरी आओ हरी आओ 

सुदामा ने बुलाया सी दौड़ा दौड़ा आया सी , कच्चे पक्के चावल कोई खिलाता नहीं फिर कहता मुरली वाला आता नहीं हरी आओ हरी आओ 

धन्ना ने बुलाया सी दौड़ा दौड़ा आया सी साग ते रोटी कोई खबाता फिर कहता मुरली वाला आता नहीं हरी आओ हरी आओ 




Share:

No comments:

Post a Comment