मंदिर मंदिर बीच मां संतोषी भक्तों को लेती हैं बुलाए ओ मैया भक्तों को लेती हैं बुलाए
सोने का लोटा गंगाजल पानी मैया को स्नान कराय ओ भक्तों मैया को स्नान कराय...
हाथ कटोरी केसर रोली मैया जी को तिलक लगाय ओ भक्तों को मैया जी को तिलक लगाय....
चुनचुन कलियां हार बनाया मैया जी के गले पहनाय ओ भक्तों मैया जी के गले पहनाय...
लाल लाल चोला जड़ी किनारी मैया जी को चुनरी ओढ़ाय ओ भक्तों मैया जी के चुनरी ओढ़ाय....
हलवा पूड़ी चना और मेवा मैया जी को भोग लगाय ओ भक्तों मैया जी को भोग लगाए...
No comments:
Post a Comment