सावन कीर्तन में नाचने वाला चटपटा भजन🌿भोला ले के चलो शिव गुरु मोहे अपनी नगरिया में🌿

 

 

भोला ले के चलो शिव गुरु मोहे अपनी नगरिया में हाय हाय अपनी नगरिया में हाय हाय अपनी नगरिया में हम तो शिव की शिष्या बन गई रे वाली उमरिया में 

पिता न पूंछे मैया से न पूंछे इस पापी नगरिया में भोला ले... 

चाचा से न पूंछे चाची से न पूंछे इस पापी नगरिया में भोला ... 

भैया से न पूंछे भाभी से न पूंछे इस पापी नगरिया में भोला .... 

जीजा से न पूंछे दीदी से न पूंछे इस पापी नगरिया में भोला ले के चलो शिव गुरु... 




Share:

No comments:

Post a Comment