गौरा फेरे पड़े भोले बाबा के साथ
भोले देखो हमारा जूड़ा बड़ा प्यारा लगे तेरी जटाओं के साथ गौरा....
भोले देखो हमारी बिंदिया बड़ी प्यारी लगे तेरे चंदा के साथ गौरा....
भोले देखो हमारा हरवा बड़ा प्यारा लगे तेरे नागों के साथ गौरा...
भोले देखो हमारा कंगना बड़ा प्यारा लगे तेरी डमरू के साथ गौरा...
भोले देखो हमारी पायल बड़ी प्यारी लगें तेरे घुंघरू के साथ गौरा...
भोले देखो हमारी साड़ी बड़ी प्यारी लगे बाघाम्बर के साथ गौरा...
भोले देखो हमारी सखियां बड़ी प्यारी लगे तेरे भूतों के साथ गौरा....
No comments:
Post a Comment