सारे मोहल्ले में ये हल्ला हो गया मैया यशोदा के लल्ला हो गया
श्यामल रूप नैन कजरारे बाल हैं इनके घूँघर वाले इनका दीवाना ये मोहल्ला हो गया मैया यशोदा के लल्ला हो गया
आज सजी है नंद जी की हवेली आयी हैं सखियाँ संग सहेली आज सारा गोकुल निठल्ला हो गया मैया यशोदा के लल्ला हो गया
चाँदी का झूला और रेशम की डोरी मैया झुलावें सुनावें हैं लोरी इतना मिला सबका छोटा पल्ला हो गया मैया यशोदा के लल्ला हो गया
No comments:
Post a Comment