जन्मे हैं बाल गोपाल बधाई हो बधाई हो जन्मे यशोदा के लाल बधाई हो बधाई हो
मथुरा में कान्हा जन्म लियो है गोकुल में नंद घर आनंद भयो है विष्णु जी लिये अवतार बधाई हो बधाई हो
चंदा सा मुखड़ा घुंघराले बाल हैं ओंठो पे छाई मीठी मुस्कान है सांवरे सलोने घनश्याम बधाई हो बधाई हो
मैया यशोदा बलि बलि जावें नंद बाबा जी खुशियां मनावें पलना में झूलें गोपाल बधाई हो बधाई हो
No comments:
Post a Comment