कृष्ण की छटी का नया बधाई गीत मस्ती भरा डांस💃पुजन लागी छटिया हाय धीरे धीरे आनंद लीजिए🌹

 

 

 पुजन लागी लागी छटिया हाय धीरे धीरे गवन लागे मंगला धीरे धीरे 

मैया यशोदा फूली न सामयें , कान्हा की लें बलइयां हाय धीरे धीरे 

बाबा नंद जी मोती लुटायें , लुटावें अन्न धनवां हाय धीरे धीरे 

कान्हा की अंखियों में कजरा लगाया , पहनाया पीला झबला हाय धीरे धीरे 

पलना में झूलें छोटे से कन्हैया , फूलों की होय बर्षा हाय धीरे धीरे 

गोकुल में खुशी छाई बाजे बधाई , नाच रहीं सखियां हाय धीरे धीरे 

देवी देवता देखन को आये , उतारें नजरिया हाय धीरे धीरे 

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment