मन्दिर के आस पास डोलें गजानन हमसे न बोलें
ब्रम्हा से बोलें विष्णु से बोलें लक्ष्मी की गोद में खेलें गजानन हमसे न बोलें
राम जी से बोलें लक्ष्मण से बोलें सीता की गोद में खेलें गजानन हमसे न बोलें
सरस्वती से बोलें गौरा से बोलें भोले की गोद में खेलें गजानन हमसे न बोलें
कान्हा से बोलें बलदाऊ से बोलें राधा की गोद में खेलें गजानन हमसे न बोलें
दुर्गा से बोलें काली से बोलें हनुमत की गोद में खेलें गजानन हमसे न बोलें
भक्तों से बोलें सखियों से बोलें संगत की गोद में खेलें गजानन हमसे न बोलें
No comments:
Post a Comment